कानपुर कैंट से समाजवादी पार्टी के कैंडीडेट अतीक अहमद तो घर पर नहीं मिले। इस पर अफसरों ने उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सफीना नोटिस थमाया।
इलाहाबाद। पूर्व सांसद तथा समाजवादी पार्टी के नेता अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सैम हिगिन बाटम इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर टेक्नालाजी एंड साइंसेज (शियाट्स) बवाल मामले में कल रात पुलिस अफसर पीएसी के साथ अतीक अहमद के घर पहुंचे। एसएसपी कार्यालय से अतीक अहमद के छह समर्थकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। कानपुर कैंट से समाजवादी पार्टी के कैंडीडेट अतीक अहमद तो घर पर नहीं मिले। इस पर अफसरों ने उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सफीना नोटिस थमाया। अब पुलिस अतीक अहमद से पूछताछ करेगी। अतीक को शियाट्स बवाल मामले में पुलिस के सामने अपना पक्ष रखना है।
इलाहाबाद पुलिस पूर्व सांसद अतीक अहमद की घेरेबंदी कर रही है। रात करीब नौ बजे एसपी सिटी विपिन तांडा के साथ एसपी यमुनापार अशोक राय छह थानों की फोर्स व पीएसी के साथ अतीक अहमद के आवास, चकिया पहुंचे। उनके भाई खालिद अजीम अशरफ को पुलिस ने नोटिस देकर पावती ली। इसके बाद पुलिस ने करेली के सोलह मार्केट, अस्करी मार्केट, अबूबकर मस्जिद, आरोपी छात्र शाकिब, दिव्यांश, नाजिर के यहां दबिश दी। इसके बाद में खुल्दाबाद में अतीक अहमद के दो समर्थकों के साथ ही महेवा-नैनी में छापामारी की गई। पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस छापामारी से शहर में कई जगह पर हंगामा मचा रहा।
पूर्व सांसद के पक्ष में सपाइयों का प्रदर्शन
शियाट्स, नैनी में बवाल को लेकर घिरे पूर्व सांसद अतीक अहमद के पक्ष में कल सपाइयों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शियाट्स वीसी का पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शन के मद्देनजर शियाट्स में पुलिस-पीएसी तैनात रही। एग्रीकल्चर चौराहे तक सपाइयों और कतिपय छात्रों ने संस्थान के विरोध नारेबाजी की। उनका आरोप था कि शियाट्स में फर्जीवाड़ा किया जाता है। निर्दोष छात्रों को निष्कासित कर पूर्व संासद अतीक के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुतला दहन के बाद क्षेत्राधिकारी करछना कार्यालय का घेराव कर सीओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराने की मांग की गई। बीते बुधवार संस्थान से निष्कासित किए गए दो छात्रों के पक्ष में कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी बनाए पूर्व सांसद अतीक अहमद करीब पांच दर्जन समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कुछ असलहाबंद समर्थकों ने मारपीट भी की थी। पुलिस ने कुल 60 लोगों के खिलाफ डकैती समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर अतीक खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि वह शियाट्स में मौजूद तो थे, लेकिन उन्होंने या समर्थकों ने कोई मारपीट नहीं की।