पटना. भागलपुर के कहलगांव स्थित पीरपैंती रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने इसका उद्भेदन कर रैकेट के सरगना व होटल संचालक तथा एक युवती को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ के खुलासे होश उड़ाने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि वहां पांच हजार रुपये तक में लड़कियों का सेक्स के लिए सौदा होता था। तीन हजार और देने पर लग्जरी कार भी मुहैया कराई जाती थी, जिसमें लड़की को लेकर अपने मनपसंद स्थान पर जा सकते थे। रैकेट के संचालन में होटल संचालक को एक बड़े सफेदपोश का संरक्षण मिला हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की।
ऐसे हुआ उद्भेदन
कहलागंव के पीरपैंती स्टेशन के पास होटल आनंद विहार में पुलिस ने बुधवार को अपराह्न में छापेमारी की। डीएसपी के नेतृत्व में की गई इस छापमारी की भनक पाकर कई जोड़े फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से कंडोम, गर्भनिरोधक पिल्स व यौन शक्तिवर्धक गोलियां बरामद किए।
पुलिस ने होटल संचालक मुन्ना सिंह व एक युवती को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनसे कड़ी पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए। उन्होंने बताया कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था और उसे एक स्थानीय सफेदपोश का सरंक्षण प्राप्त था। पुलिस फिलहाल उसका नाम नहीं बता रही है।
लड़कियाें के लिए लेता था पांच हजार
पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक लड़कियों के लिए पांच हजार रुपये तक वसूल करता था, लेकिन लड़कियों को केवल पांच सौ रुपये देता था। रोजाना करीब आधा दर्जन लड़कियों को होटल में बुलाया जाता था।
चुनिंदा ग्राहकों को तीन हजार रुपये लेकर लग्जरी कार भी मुहैया कराता था।
सफेदपोश संरक्षक की तलाश में पुलिस
इस बीच सेक्स रैकेट के सफेदपोश संरक्षक की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। उसे किसी भी वक्त पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।