गाजीपुर, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के बिरनो थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए देशी तंमचा व अधबने असलहों का जखीरा बरामद किया है। थाना पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनपद के बिहरा गांव में असलहे बनाये जा रहे थे। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने रविवार को छापेमारी करते हुए भुड़कुडा रामसिंहपुर निवासी राजू यादव उर्फ़ बिहारी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त अपने घर के पीछे बने खंडर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। जिसमें छापेमारी करते हुए 5 अदद रिवाल्वर 38 बोर व 32 बोर, 5 अदद कट्टा 315 व 12 बोर व एसएलआर के 4 कारतूस सहित 10 कारतूस,15 खोखा 315 बोर सहित असलहा बनाने के कई उपकरण बरामद किया है। अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज जा रहा है।
Check Also
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी के सिलसिले में पूछा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अपनी भारत जोड़ो यात्रा में बिज़ी है. …