संवाद सूत्र, अफजलगढ़ – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी है। क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों व गुंडा एक्ट में निरुद्ध लोगों लोगों को चिन्हित करने व उनकी कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही एक हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
वैसे तो अभी विधानसभा चुनाव की कोई तिथि निश्चित नहीं है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अफसरों ने कार्य करना शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके चलते थाना क्षेत्र के एक हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 42 हिस्ट्रीशीटर चिन्हित किए गए हैं। 34 गुंडा एक्ट में निरुद्ध, जिलाबदर व गैंगस्टर में निरुद्ध लोगों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। इसके अलावा विभागीय स्तर पर अभिलेख पूरे करने का काम भी तेजी से चल रहा है। कार्रवाई एसपी के आदेश पर की जा रही है। सीओ यशपाल ¨सह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही।
सीओ ने किय थाने का निरीक्षण
अफजलगढ़ : मंगलवार को सीओ यशपाल ¨सह ने थाने का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत दर्ज करने के बाद उसकी प्राथमिकता से जांच कराकर निस्तारण कराया जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा आदि पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।