गुरदासपुर/धारीवाल. पुलिस ने गांव खुंडा में लंबे समय से चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे का पर्दाफाश करते हुए धंधे की संचालिका सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब छापेमारी की तो तीन महिलाएं और चार पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। घर में चल रहा था सेक्स रैकेट …
– थाना धारीवाल के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीआईए स्टाफ के साथ टी प्वाइंट खुंडा मोड़ बाइपास पर नाका लगाया था।
– इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव खुंडा में एक महिला अपने घर में जिस्मफिरोशी का धंधा कर रही है। अभी भी उसके घर में लड़के-लड़कियां मौजूद हैं।
– थाना प्रभारी ने टीम के साथ जब महिला के घर छापामारी की, तो वहां से उन्हें संचालिका के अलावा तीन महिलाएं और चार पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले।
– पकड़े गए पुरुषों में गुरजीत निवासी गांव कंग (धारीवाल), तेजिन्दर निवासी मलपुरी फार्म, कबीर गंज थाना हजारा जिला भीलीपीत, मनजिंद्र निवासी सोहल, लवप्रीत निवासी शेख कबीर (कलानौर) शामिल हैं।