इंडो-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 222 के पास एसएसबी ने रविवार को एक युवक के पास से 2.4 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए। वह दरभंगा से कुनौली होते हुए नेपाल स्थित राजविराज जा रहा था।
यहां एक होटल में एक फुटवेयर मालिक को ये रुपये पहुंचाने थे। इसी बीच कुनौली की एसएसबी 40वीं बटालियन ने नॉक पेट्रोलिंग के दौरान उसे धर दबोचा।
एसएसबी के कमांडर और एरिया सब आफिस कुनौली के इंचार्ज आरके गोस्वामी ने बताया कि दरभंगा के लालबाग वार्ड 21 के मो. आरिफ हुसैन के बेटे साजिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।
निर्मली की ओर से बाइक पर नेपाल की तरफ जा रहे इस युवक को जवानों ने शक के आधार पर रोका। तलाशी में उसके पास से 2 लाख 4 हजार की भारत की नयी करेंसी बरामद हुई।
इसमें 2000 के 95 नोट, 1000 का पुराना 1 नोट, 500 के 5, 100 के 186 नोट, 50 के 33 नोट थे। जब्त राशि, बाइक और युवक को कुनौली सीमा शुल्क कार्यालय के हवाले कर दिया गया है। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है।