लखनऊ। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी के किस्से आम हो गए हैं। कई बार ग्राहक इन हरकतों को देखकर भी नजरअंदाज कर देता है कि, थोड़े से पेट्रोल के लिए कौन बेकार की बहस करें। लेकिन, एक महिला ने ऐसा नहीं किया। अपनी गाड़ी में बताए अनुसार पेट्रोल नहीं डालने उसने साहस दिखाते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारी को खूब खरीखोटी सुनाई और अपना काम ठीक से करने की हिदायत दे दी।
पूरा मामला जानें…
शहर के पिपलानी पेट्रोल पंप पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल, महिला अपनी स्कूटर में पेट्रोल डलवाने के लिए लाइन में खड़ी थी। उसने देखा कि, जान-पहचान होने की वजह से पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने सामने वाली गाड़ी में मीटर के हिसाब से सही पेट्रोल डाला। उसके बाद महिला ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई तो कर्मचारी ने मीटर सेट किए बिना ही उसकी गाड़ी में पेट्रोल डालना शुरू कर दिया। महिला की नजर जैसे ही मीटर पर पड़ी उसने साहस दिखाते हुए कर्मचारी को फटकार लगानी शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई और विवाद बढ़ता ही चला गया।
महिला ने दी शिकायत की धमकी
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप के मैनेजर ने महिला को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, नाराज महिला ने पेट्रोल पंप के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इससे डर कर मैनेजर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने महिला से माफी मांगी। विवाद खत्म होने के बाद महिला की गाड़ी में बताए अनुसार पेट्रोल डाला गया।
पेट्रोल पम्पों पर मिलावट के मामले में मप्र दूसरे नंबर पर
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले दिनो जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पम्पों पर मिलावट के मामले में मध्य प्रदेश का दूसरा नंबर है। इसका खुलासा पेट्रोल-डीजल में मिलावट संबंधी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के हलफनामे से हुआ है। मप्र में मिलावट के पिछले तीन सालों में 364 मामले सामने आए हैं। यूपी पहले नंबर पर है। यहां 672 मामले पकड़े गए। पूरे देश में मिलावट और कम तौल के 3801 मामले सामने आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा
एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लाखों लीटर केरोसिन की हेराफेरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पंपों के मालिक और डीलर नेताओं जैसे ताकतवर लोग हैं, इसलिए वे व्यवस्थाओं में बदलाव नहीं होने देंगे। याचिका पर सुनवाई प्रधान न्यायाधीश जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने की थी।
यूं भी लगती है चपत
अकसर हमें यह शिकायत रहती है पेट्रोल पंप पर कम तेल मिलता है। कई बार जाने-अनजाने में हममे से ज्यादतर लोगों ने इस तरह का धोखा जरूर खाया होगा। हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते कई बार आपकी जेब को चपत लग जाती है। आप थोड़ी सी सावधानी से इस तरह की चपत से बच सकते हैं।