बिहार के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अगले साल फरवरी से नीतीश सरकार फ्री वाई-फाई कनेक्शन सुविधा देने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन फ्री वाई-फाई की सुविधा देने से पहले सरकार ने ये साफ कह दिया है कि यह सुविधा केवल पढ़ाई के लिए दी जा रही है न कि पॉर्नोग्राफी देखने के लिए। सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालय यह भी सुनिश्चित करे कि छात्र इसका इस्तेमाल केवल अध्यन्न के लिए ही करें। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई—फाई की सुविधा नीतीश कुमार के 7 सूत्रीय सुशासन नीति में शामिल है।
सीएम नीतीश कुमार ने ‘निश्चय यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को पूर्णिया में युवाओं से अपील की थी कि वे इस योजना को सफल होने में सरकार का सहयोग करें और वाई-फाई का इस्तेमाल केवल पढाई से संबंधित कामों के लिए ही करें। सरकार की घोषणा के मुताबिक फ्री वाई—फाई की यह सुविधा अगले साल से कॉलेज और युनिवर्सिटी में मिल पाएगी। इसके अलावा कैंपस में वाई—फाई के इस्तेमाल के दौरान डेटा लिमिट का भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि इंटरनेट का इस्तेमाल फिल्में और गैर जरुरी सामग्री देखने में न किया जा सके।
बिहार सरकार युवाओं से पॉर्नोग्राफी नहीं देखने की अपील इसलिए कर रही है, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले पटना रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई का सबसे ज्यादा उपयोग पॉर्न साइट्स के लिए हो रहा था । रेलटेल कंपनी ने बताया था कि फ्री वाई-फाई सुविधा वाले किसी भी रेलवे स्टेशनों में सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग पटना स्टेशन पर किया जा रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा सर्च पॉर्न साइट्स के लिए किए जा रहे हैं।