प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया ई-वॉलेट ‘भीम’ ऐप

डिजिटल इंडिया और नकदी रहित अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ई-वॉलेट भीम (BHIM) लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि यह ऐप भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडर को समर्पित है। और इसका नाम भी बहुत हद तक देश को संविधान देने वाले अंबेडर से प्रेरित है।

आधार पर चलने वाले इस पेमेंट ऐप का नाम ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ है। दरअसल, यह यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसएसडी) का नया अवतार है। इसकी घोषणा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम डिजि धन मेला में की गई।

ऐप के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, “चाहे आपके पास स्मार्टफोन हो या 1,000-1,200 रुपये का फ़ीचर फोन। भीम ऐप सबके साथ काम करेगा। इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी अभी कुछ सिक्योरिटी फ़ीचर की टेस्टिंग हो रही है। जल्द ही इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ अंगूठे की ज़रूरत पड़ेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “एक वक्त था जब अनपढ़ लोगों को ‘अंगूठा छाप’ कहा जाता था। अब वक्त बदल गया है। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक है। यही आपकी पहचान बन गई है।”

उन्होंने कहा, “भीम के ज़रिए हम गरीबों, छोटे व्यापारियों, आदिवासियों और समाज के अन्य वर्ग का सशक्तिकरण करेंगे।”

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …