प्रशासन मस्त जनता त्रस्त

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 में चोर भैयादूज की रात प्रॉपर्टी डीलर के घर से नगदी-जेवर समेत साढ़े तीन लाख का सामान ले गए। वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले मकान के पीछे स्थित ग्रीन बेल्ट की ओर से ग्रिल तोड़ी और फिर पड़ोस में रखी सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए। पीड़ित व्यक्ति ने सूरजपुर कोतवाली में शिकायत की है, लेेकिन उसे एफआईआर की कॉपी नहीं मिल पाई है।जी-69, डेल्टा-2 निवासी मुकेश कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

1 नवंबर को भाईदूज पर वह परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर गए थे। रात करीब 11:30 बजे जब वह घर लौटे तो उनका मेनगेट सही सलामत था। दरवाजा खोलकर वह भीतर दाखिल हुए तो उन्होंने देेखा कि घर का सामान तितर-बितर पड़ा है।

घर में रखे 12 हजार रुपयेे, सोने, चांदी के आभूषण गायब थे। छानबीन में पता चला कि चोर पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए थे।

चोर नगदी-जेवर के अलावा कीमती सामान के अलावा शैंपू, साबुन, बिस्कुट, बच्चों के स्कूल बैग भी ले गए थे। इतना ही नहीं वारदात के दौरान चोरों ने घर में रखे रसगुल्ले भी खा लिए।

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …