ग्वालियर।पास में रहने वाली एक महिला से युवक ने रेप करने की कोशिश की। इस काम में बहन ने मदद की। जब युवक सफल नहीं हो पाया तो उसके साथ मारपीट करके प्राईवेट पार्ट में पत्थर डाल दिए और उसे कुचल दिया। बेहोश होने के बाद भाई-बहन भाग गए। अब घायल महिला हॉस्पिटल में है और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। यह है मामला………..
– कंपू के अवाड़पुरा इलाके में एक महिला अपने पति के साथ रहती है। बुधवार को तड़के 3:30 बजे उसे एसिडिटी महसूस हुई और वह वॉशरूम में जाने के लिए घर से बाहर निकली।
– तभी पड़ोस में रहने वाली पाकीजा उर्फ पप्पो उर्फ शबनम तथा उसके भाई शाहिद ने उसे पकड़ लिया।
– तभी पड़ोस में रहने वाली पाकीजा उर्फ पप्पो उर्फ शबनम तथा उसके भाई शाहिद ने उसे पकड़ लिया।
– पाकीजा ने दुपट्टे से उसका मुंह बंद कर दिया और शाहिद उसे घसीटकर वॉशरूम में ले आया।
– यहां पर दोनों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर शबनम ने कपड़े उतार दिए, जबकि उसके भाई शाहिद ने रेप की कोशिश की।
गुप्तांग में डाल दिए पत्थर
– महिला ने जब रेप का विरोध किया तो भाई-बहन ने गुप्तांग को पत्थर से कुचला और पत्थर के कुछ टुकड़े भी डाल दिए। महिला दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन हैवानों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।
– भाई-बहन ने महिला की पिटाई की और उसे घसीट कर फिर उसीके घर के बाहर लेगए और कराहती हुई हालत में वहीं फेंक गए।
– इस दौरान परिवार के सदस्य नींद से जाने तो कराहने की आवाज सुन बाहर गए और महिला इस हाल में देखकर शॉक्ड रह गए।
– भाई-बहन ने महिला की पिटाई की और उसे घसीट कर फिर उसीके घर के बाहर लेगए और कराहती हुई हालत में वहीं फेंक गए।
– इस दौरान परिवार के सदस्य नींद से जाने तो कराहने की आवाज सुन बाहर गए और महिला इस हाल में देखकर शॉक्ड रह गए।
– परिजन ने महिला के पति को बुलाया और उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर उसे मुश्किल से होश में ला सके।
– होश में आने के बाद उसने आपबीती सुनाई तो पति ने कंपू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
– कंपू थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है, और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।