कैट के रिजल्ट के बाद टॉपर्स के किस्से परवान चढ़ रहे हैं। इसमें कई होनहार छात्रों की कामयाबी की कहानी सामने आई है। लेकिन ऐसी ही एक कहानी अनुपमा की भी है। इसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
हरियाणा सिविल सेवा में सिलेक्ट हुई अनुपमा से मिलिए, जब परीक्षा हुई तब वह प्रेग्नेंट थी। डिलीवरी के 6 दिन बाद इंटरव्यू। फिर एचसीएस की लिस्ट में टॉपर बनीं।
पानीपत के विकास नगर की रहने वाली अनुपमा के पति अजय सांगवान थर्मल में एसडीओ हैं। वे दोनों ही एचसीएस की तैयारी कर रहे थे। वह बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी और एमएससी की भी टॉपर रही। वह शुरू से ही सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं। अनुपमा के मुताबिक उसके ससुर एक्ससर्विसमैन और सास हाउसवाइफ हैं। उसने और उसके पति ने इससे पहले एचसीएस परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन दोनों ही इंटरव्यू में पास नहीं हो पाए थे। आखिर वह परीक्षा में वह पास हुई और 22 अगस्त को पंचकूला में इंटरव्यू पैनल के सवालों के जवाब दिए। अनुपमा सांगवान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य रूप से पति और ससुराल वालों को दिया था। उनका कहना था कि वैसे तो मायके में पापा राज सिंह ने भी अच्छी तैयारी कराई थी। शादी के बाद भी पति ने भी सहयोग दिया।
ससुर प्रेम सिंह भी सदा उसे आगे बढ़ते रहते के लिए प्रेरित किया करते हैं। अनुपमा ने बताया कि 16 अगस्त को उसकी डिलीवरी हुई थी। 6 दिन बाद ही 22 अगस्त को एचसीएस के लिए पंचकूला में इंटरव्यू था। उसकी परेशानी और बेचैनी भांपकर पैनल अधिकारियों ने इसका कारण भी पूछा था। उनकी हिम्मत और मेहनत देखकर इंटरव्यू के लिए बैठा बोर्ड भी उनसे प्रभावित हुआ था।