सुलतानपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने गुरुवार को दावा किया कि सोनिया गांधी ने परमाणु करार समझौते को लेकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को ब्लैकमेल किया था. उन्होंने कहा कि आय से अधिक सम्मत्ति में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने मुलायम को ब्लैकमेल किया था.
उन्होंने कहा कि अमर सिंह का मुलायम सिंह यादव पर यह बड़ा एहसान है. मुलायम के आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में वादी विश्वनाथ चतुर्वेदी को उस समय के कानून मंत्री कपिल सिब्बल के साथ बैठक भी कराई थी.
वहीं सपा परिवार में मची घमासान को लेकर शुक्ला ने व्यंग करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी की साइकिल की दोनों पहिया टूट चुकी हैं. अब केवल सीट बची है और उसी सीट को लेकर लड़ाई चल रही हैं.