प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म मेकिंग के नाम पर सेक्स रैकेट.

रायपुर। यहां एक प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्म मेकिंग के नाम पर सेक्स रैकेट चलाए जाने का मामला सामने आया है। एक स्टिंग ऑपरेशन में यह सच सामने आया है कि कम रकम में एक्ट्रेस बनाने का दावा किया जाता था और फाइनांस करने वाले को एक्ट्रेस के साथ ‘मनोरंजन’ का ऑफर दिया जाता था। आगे जानिए पूरा मामला…

– शहर के भाटागांव में जब ऐसे ही स्टाल पर डीबी स्टार की टीम पहुंची तो वह 20-22 साल की लड़कियां फिल्मों की जानकारी दे रही थीं।
– मात्र 20 रुपए की फीस लेकर ऑडिशन के लिए लोगों को रजिस्टर्ड किया जा रहा था।
– लड़कियां बता रही थीं कि मात्र 11 हजार में फिल्म में साइड रोल मिल जाएगा।

– लीड रोल की चर्चा करने पर टीम को पास ही कार में बैठे जसबीर कोमल नाम के शख्स से मिलवाया गया।
– खुद को जैकी श्राफ और अनुराग बासु का खास बताने वाले उस शख्स ने लीड रोल के लिए 30 लाख रुपए की मांग की।
– चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब जसबीर ने रुपए के बदले फिल्म की एक्ट्रेस के साथ मनोरंजन का ऑफर तक दे डाला।

वाट्स एप्प पर फोटो भेज करवाते हैं पसंद
– स्टिंग ऑपरेशन में यह बात साफ हो गई कि फिल्म प्रोडक्शन के पीछे असली धंधा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का ही है।
– मालदार पार्टियों को वाट्स एप्प के जरिए फोटो भेजकर लड़कियां पसंद करवाई जाती हैं और डिमांड के मुताबिक सप्लाई की जाती हैं।
– स्टिंग में जसबीर कोमल ने यहां तक कह डाला- “आपको हिरोइन की लाइन लगा देंगे। वाट्सएप पर सलेक्ट करो। मनोरंजन भी करो।”

 

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …