पश्चिमी दिल्ली- के मुंडका ,टीकरी कला के पीबीसी स्क्रेब गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का माल जल कर खाक हो गया ,आग इतनी भीषण थी की आग पर लाबू पाने के लिए लगभग 40 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे।
लगभग पिछले 5 घंटों से आग पर काबू पाने की जत्तो जहत जरी है वही अभी तक आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल सका है
प्लास्टिक स्क्रैप के चलते इलाके में धुंए का परत जम गई है। जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने भी परेशानी का सामना करना पड़ा।