न्यूजीलैंड। भूकंप और सुनामी के चलते न्यूजीलैंड चर्चा में तो रहता ही है, लेकिन क्या आप जानते है कि न्यू जीलैंड में कुछ ऐसे भी चीजें है,जो बेहद खास और अजूबी है। चलिए अब आपको बताते है ऐसे एयरपोर्ट के बारे में जहां प्लेन को उडऩे से पहले ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। यानि यहां ट्रेन के गुजरने के बाद ही प्लेन उड़ाए जाते हैं।
दरअसल, नॉर्थ आइलैंड के पास के इस एयरपोर्ट का नाम है गिसबॉर्न एयरपोर्ट। यहां सुबह 6. 30 से लेकर रात 8. 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही बिजी रहते हैं। रात 8. 30 बजे बाद रनवे बंद कर दिया जाता है। रेलवे ट्रैक रनवे के बिल्कुल बीचोंबीच बना हुआ है। यही वजह है कि ज्यादातर मौकों पर ट्रेन और प्लेन में एक-एक करके रास्ता दिया जाता है।
इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ाने संचालित होती हैं और लगभग 15 लाख यात्री यहां से सालभर में सफर करते हैं।
Check Also
Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …