बॉम्बे हाईकोर्ट: फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जरुरी कदम उठाए SIT

मुंबई- बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सदन घोटाले और मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच कर रही एसआईटी को मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस मंजूला चिल्लूर व जस्टिस एमएस सोनक की खंडपीठ ने गुरुवार को जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि एसआईटी यह भी सुनिश्चित करे कि सभी आरोपियों पर समाindiatvd3f896_chagan-bhujbal-finalन कार्रवाई की जाए।
– उल्लेखनीय है कि मामले के दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनके नाम सुधीर सालस्कर और हमीद
बलराज है।
– आम आदमी पार्टी ने पूर्व मंत्री छगन भुजबल पर महाराष्ट्र सदन के निर्माण से जुड़े ठेके देने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की है।
– इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने हाईकोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी। यह रिपोर्ट भजुबल की जब्त संपत्ति व मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में है।
– खंडपीठ को बताया गया कि इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है। इस पर खंडपीठ ने एसआईटी को यह आदेश दिया। फिलहाल मामले की सुनवाई क्रिसमस की छुटि्टयों के बाद होगी।

Check Also

शिंदे ने दिया संपत्ति को लेकर बड़ा बयान !

महाराष्ट्र में शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.महाराष्ट्र में …