फर्जी कॉल सेंटर से 500 करोड़ की ठगी करने वाले ने विराट कोहली से खरीदी थी ऑडी

नई दिल्ली/मुंबई.500 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर मामले में नया खुलासा हुआ है। कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ़ सैगी ने क्रिकेटर विराट कोहली से ऑडी कार खरीदी थी। ठाणे पुलिस ने कार को हरियाणा से जब्त कर लिया है। सैगी ने इसे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में देने के लिए ढाई करोड़ रुपए में खरीदी थी। लेकिन फर्जी कॉल सेंटर मामले में नाम सामने आने के बाद उसने यह कार हरियाणा के रोहतक जिले में रहने वाले अपने एक दोस्त के पास छिपा दी थी।
इसी साल मई में विराट से ली थी कार, अमेरिका में भी 20 अरेस्ट, ज्यादातर भारतीय…
– शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सागर ने कार विराट कोहली से खरीदी थी। हालांकि कोहली का फर्जी कॉल सेंटर से कोई लेना-देना नहीं है।
– पुलिस कमिश्नर ने यह आशंका जताई कि कार को खरीदने के लिए सागर ने फर्जी कॉल सेंटर से कमाए पैसे का इस्तेमाल किया होगा।
– ढाई करोड़ कीमत वाली कार को विराट ने 2012 में खरीदा था। सागर ने इसे 7 मई 2016 को कोहली से खरीदी।
अमेरिका में भी 20 अरेस्ट, ज्यादातर भारतीय
– उधर, अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत के पांच कॉल सेंटरों और 61 व्यक्तियों पर करीब 9,600 अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर 2000 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
– इन 61 में से 31 आरोपी भारत से हैं। यूएस होम सिक्युरिटी मिनिस्टर जेह जॉनसन ने यह जानकारी दी।
– अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई भी सक्रिय हो गई है। वहां 18 लाख लोगों ने बोगस कॉल आने और 9,600 लोगों ने गिरोह द्वारा मोटी रकम ठगे जाने की शिकायत की है।
– मामला अक्टूबर के पहले हफ्ते में ठाणे में नौ कॉल सेंटरों पर छापे मारे जाने के बाद सामने आया था। इधर, भारत में कॉल सेंटर कांड में पैसे का इन्वेस्ट करने वालों की पहचान होने लगी है।
– जांच कर रही ठाणे पुलिस ने अहमदाबाद के और छह इन्वेस्टर्स की पहचान की है। इनमें रचित जोशी, हितेश हिंगडजिया, नीरव रायचुरा, नागराणी बंधु, कुलदीप शामिल हैं।
लग्जरी गाड़ियों का था शौकीन, ऑडी कार खरीदने वाला पहला शख्स…
– ठाणे पुलिस ने 4 अक्टूबर की रात 7 कॉल सेंटरों पर छापा मारकर करीब 70 लोगों को अरेस्ट किया था।
– मुंबई और अहमदाबाद के हाई प्रोफाइल कॉल सेंटर स्कैम का मास्टरमाइंड काफी लैविश लाइफ जीता था।
– पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही सागर ठक्कर देश छोड़कर फरार हो गया। खबर है कि वह दुबई में कहीं छुपा है।
– फिलहाल पुलिस सागर की गर्लफ्रेंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सागर के साथ गिरफ्तार हुए उसके स्कूल फ्रेंड्स ने पुलिस को पूछताछ में ऑडी कार गिफ्ट करने बात बताई।
– उन्होंने बताया था इस कार को अहमदाबाद के एक शोरूम से खरीदा गया था। पुलिस के मुताबिक सागर के पास और भी कई लग्जरी कारें हैं।
– सागर अहमदाबाद में अपनी बहन रीमा के साथ रहता था। गिफ्ट की गई ऑडी कार को जब्त करने के लिए पुलिस छानबीन कर रही थी।

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …