फर्जी Facebook ID से भेजे अश्लील मैसेज, छात्र और बहनों के

ग्वालियर। इंजीनियरिंग छात्र, उसकी विवाहित दो बहनों और चचेरी बहन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज व वीडियो भेजे जा रहे हैं। इतना ही नहीं अन्य लोगों के साथ इनके नाम जोड़कर व फोटो डालकर समाज व रिश्तेदारों के बीच बदनाम भी किया जा रहा है। यह शिकायत शिंदे की छावनी स्थित शिंदे साहब का बाड़ा निवासी एक परिवार की ओर से शुक्रवार को एसएसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से की गई है।

परिवार की ओर से दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनका बेटा भोपाल के एक बड़े संस्थान से बीई कर रहा है। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। चचेरी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। सितंबर महीने में पहली बार कुछ रिश्तेदारों के कॉल आए तथा बेटे के दोस्तों ने बताया कि तुमने अपने फेसबुक अकाउंट से कैसे-कैसे फोटो और मैसेज भेजे हैं। यह सुनकर पूरा परिवार आश्चर्य चकित रह गया।

इसके बाद सर्च किया तो पता लगा कि किसी ने उनके बेटे व बेटियों के नाम से फेक आईडी बनाकर यह काम किया है। इसकी शिकायत 15 सितंबर को कम्पू साइबर सेल में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच उक्त फेक आईडी बंद कर दी गई थीं। पहली घटना से रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच बदनामी को अभी भूल ही पाए थे कि 3 दिन पहले फिर भतीजी और बेटे के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उनके फोटो किसी और के साथ व नाम जोड़कर बदनाम करने का प्रयास शुरू किया है। लगातार अश्लील मैसेज दोस्तों को भेजे जा रहे हैं।

प्रिया और अकांक्षा के नाम आए

फेक आईडी बनाने वालों की तलाश की गई तो दो नाम प्रिया सेंगर व अकांक्षा तोमर सामने आए। इनके द्वारा फेक आईडी बनाई गई पर यह कौन हैं, इनका हमारे परिवार से क्या लेना देना है यह भी साफ नहीं है।

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …