लंदन- एंडी मरे और नोवाक जोकोविक एटीपी टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने सामने होंगे और इस दौरान दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिंग दांव पर लगी होगी.
इस महीने की शुरुआत में मरे ने जोकोविक के लगातार 122 हफ्तों तक शीर्ष पर बने रहने के क्रम को तोड़ा था. जोकोविक के पास अब बदला चुकता करने का मौका है और दोनों खिलाड़ियों में से जो भी खिताब जीतेगा वह साल का अंत दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करेगा.
ब्रिटेन के मरे ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को 5-7, 7-6, 7-6 से हराया.
गत चैम्पियन सर्बिया के जोकोविक को हालांकि जापान के केई निशिकोरी को एक अन्य सेमीफाइनल में 6-1, 6-1 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा.