प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की सिरफिरी हरकतें सामने आती रहती हैं। एक नए मामले में उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर सैनिकों की कड़ी क्लास लगा दी। वह सैनिकों से रातभर माफी मंगवाते रहे।
मामला इसी साल सितंबर का बताया जा रहा है, जब नशे में उन ने सर्वोच्च सैन्य अधिकारियों को रात भर उनकी गलतियों के लिए माफीनामा लिखने का आदेश दिया। हालांकि, सुबह तक वह अपने आदेश को भूल भी गए।
बताया जा रहा है कि अपने हॉलिडे विला में शराब पीकर किम जोंग-उन ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को पेपर पर अपनी कमियां लिखने के लिए कहा। जब सैनिकों ने ऐसा किया, तो इसके लिए माफी लिखने के लिए कहा।
बेचारे अधिकारी रात-भर माफी लिखते रहे। मगर, सुबह जब उन उठे, तो अधिकारियों को देखकर चौंक गए। किम को समझ नहीं आ रहा था कि सभी सैन्य अधिकारी वहां क्यों जमा हुए हैं?
उन्होंने सैन्य अधिकारियों से सवाल दाग दिया, ‘आप लोग यहां क्यों इकट्ठा हुए हैं?’ इसके बाद सभी ऑफिशल्स फूट-फूट कर रोने लगे। अधिकारियों को रोता देख किम जोंग ने उन्हें जाने की मंजूरी दे दी