नालंदा। लुटेरों ने अब अपराध को अंजाम देने के लिए नए-नए पैतरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेहर पर भी इसी तरह का घटना देखने को मिली। बताया जाता है कि एक ज्वेलरी दुकान में पहले दो युवक ग्राहक बन कर आए और दारोगा को देने के लिए एक बढि़या सोने की चेन दिखाने को कहा। दो-तीन चेन देखने के बाद जब लुटेरों को पसंद नहीं आया तो व्यवसायी सचिन कुमार ने कुछ ही दूरी पर स्थित अपने छोटे भाई मनोज कुमार को अपने दुकान से दो-तीन बढि़या चेन लाने को कहा। इसके बाद मनोज अपने दुकान से दो चेन लेकर आया। इसके बाद व्यवसायी ने पांच चेन दोनों लुटेरों के पास रख दिया। लुटेरों ने बिना समय गंवाए ही चेन हाथ में लेकर दोनों व्यवसायी भाइयों को गोली मार दी। दोनों भाई के पेट में ही गोली लगी है। पटना जाने के दौरान मनोज कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। इधर पूर्व से घात लगाए तीसरे अपराधी बाइक पर ही सवार था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए। जाते वक्त तीनों ने अपने चेहरे को भी कपड़े से ढक लिया था।
अपराधी वारदात को देता रहा अंजाम और लोग बने रहे तमाशबीन
बिहारशरीफ : ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने सरेशाम सोने की चेन लुटने के बाद दोनों सहोदर भाइयों को गोली मार कर आराम से चलते बने और मौके पर सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी अपराधियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। बता दें कि मेहर पर जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उस समय आसपास के सैकड़ों दुकानें खुली थी। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी थी। अपराधी सभी के बीच से घटना को अंजाम देकर चलते बने। बताया जाता है कि यदि आसपास के लोग हिम्मत जुटाए होते तो अपराधियों को आसानी से दबोचा जा सकता था लेकिन इस तरह की हिमाकत किसी ने नहीं दिखाई।
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारने की खबर मिलते ही एसपी कुमार आशीष, सदर डीएसपी शैफू रहमान घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की टोह ली। एसपी ने आसपास के कई लोगों से अपराधियों के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी स्पष्ट रूप से कुछ बताने से परहेज करता रहा। जबकि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी के सामने वाले दुकानदार ने भी तीनों अपराधियों को देखा था। पुलिस उसे बुलाकर पूछताछ करने की बात कह रही है।
मुख्यमंत्री के जाते ही अपराधियों ने दिया अंजाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहारशरीफ से निकलते ही एक घंटे के दौरान अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर सोने का पांच चेन लूट कर फरार हो गया। बताया जाता है कि जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी सीएम के आगमन पर शहर के गढ़पर मोहल्ले में तैनात थे। तभी अपराधियों ने इसका फायदा उठाकर अंजाम दिया।