दुबई.चार देशों की शारीरिक रूप से दिव्यांग टीमों का टी-20 टूर्नामेंट इन दिनों दुबई में चल रहा है। पिछले हफ्ते एक मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों के बीच खेला गया। मैच के दौरान पाकिस्तान के बैट्समैन ने शॉट खेला। बॉल तेजी से स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ गई। उस पोजिशन पर लियाम थॉमस मौजूद थे। थॉमस बॉल पर लपके। इस दौरान उनका प्रोस्थेटिक लेग (आर्टिफिशियल पैर) निकल गया। थॉमस ने एक पैर पर ही भागकर बॉल पकड़ी और तेजी से विकेट कीपर को थ्रो कर दी। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
क्या हुआ था…
– लियॉम थॉमस फील्डिंग कर रहे थे। पाकिस्तान के बैट्समैन ने स्कवेयर लैग बाउंड्री की तरफ हिट लगाई।
– लियाम बॉल की तरफ भागे। इसी दौैरान उनका प्रोस्थेटिक लेग निकलकर दूर जा गिरा। लियाम ने पैर की तरफ देखा भी नहीं।
– उनका पूरा ध्यान बॉल पर था। उन्होंने एक पैर पर दौड़ लगाई और बॉल को फील्ड किया। फील्ड करने के बाद थ्रो किया। बॉल कीपर तक पहुंची।
– लियॉम थॉमस फील्डिंग कर रहे थे। पाकिस्तान के बैट्समैन ने स्कवेयर लैग बाउंड्री की तरफ हिट लगाई।
– लियाम बॉल की तरफ भागे। इसी दौैरान उनका प्रोस्थेटिक लेग निकलकर दूर जा गिरा। लियाम ने पैर की तरफ देखा भी नहीं।
– उनका पूरा ध्यान बॉल पर था। उन्होंने एक पैर पर दौड़ लगाई और बॉल को फील्ड किया। फील्ड करने के बाद थ्रो किया। बॉल कीपर तक पहुंची।
कॉलिंगवुड ने कहा- यही तो खेल है
– इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने लियाम की तारीफ करते हुए कहा कि यही तो खेल है जो इन्सपिरेशन देता है। इसकी तारीफ होनी चाहिए।
– इस मुकाबले में इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
– इस मुकाबले में इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
थॉमस ने क्या कहा?
– बाद में थॉमस ने कहा- मैं तो बॉल के लिए लपक रहा था। इसी दौरान गिरा और जब उठने की कोशिश की तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा एक पैर निकल चुका है। कुछ पल के लिए मैं समझ नहीं पाया कि मैं बॉल पकड़ूं या पैर? लेकिन फिर फैसला किया कि बॉल ही पकड़ना है।
– थॉमस का ये वीडियो पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
– इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कॉमनवेल्थ बैंक ने अगले तीन सालों के लिए विकलांग, महिला और आदिवासियों को बढ़ावा देने के लिए पचास लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करने की घोषणा की थी। क्रिकेट पहला ऐसा खेल बन गया जो पैरालंपिक में शामिल नहीं है फिर भी उसके दिव्यांग प्लेयर्स को पूरा समर्थन मिलेगा।
– बाद में थॉमस ने कहा- मैं तो बॉल के लिए लपक रहा था। इसी दौरान गिरा और जब उठने की कोशिश की तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा एक पैर निकल चुका है। कुछ पल के लिए मैं समझ नहीं पाया कि मैं बॉल पकड़ूं या पैर? लेकिन फिर फैसला किया कि बॉल ही पकड़ना है।
– थॉमस का ये वीडियो पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
– इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कॉमनवेल्थ बैंक ने अगले तीन सालों के लिए विकलांग, महिला और आदिवासियों को बढ़ावा देने के लिए पचास लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करने की घोषणा की थी। क्रिकेट पहला ऐसा खेल बन गया जो पैरालंपिक में शामिल नहीं है फिर भी उसके दिव्यांग प्लेयर्स को पूरा समर्थन मिलेगा।