फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने के लिए छोड़ा घर-द्वार!

फेसबुक दोस्त से मुलाकात के लिए दिल्ली की किशोरी घर से भाग आई।

आगरा: फेसबुक दोस्त से मुलाकात के लिए दिल्ली की किशोरी घर से भाग आई। जानकारी होने पर युवक के परिवार ने लड़की के परिजनों को बुला उसे सुपुर्द कर दिया। लड़की के परिजनों के समझौते करने को रकम मांगने पर युवक का परिवार बुधवार को थाने पहुंच गया।

एत्माद्दौला क्षेत्र के गणेश नगर निवासी 17 वर्षीय नवयुवक की कुछ माह पूर्व किशोरी से दोस्ती हो गई। किशोरी ने फेसबुक दोस्त को मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाने का प्रयास किया। वह नहीं गया पिछले दिनों किशोरी घर से भागकर उससे मिलने यहां आ गई। दोस्तों ने इसकी जानकारी नवयुवक के परिजनों को दे दी। युवक के पिता ने लड़की के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।

नवयुवक के पिता का कहना है कि लड़की के परिजन अब समझौता करने दिल्ली बुला रहे हैं। इसके बदले उनसे रकम मांग रहे हैं। रुपये नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पिता ने बुधवार को थाने पहुंचकर लड़की के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है।

मकान मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म

एत्माद्दौला क्षेत्र टेड़ी बगिया क्षेत्र निवासी किशोरी दो साल पूर्व ट्रांस यमुना कॉलोनी में किराए पर रहती थी। किशोरी का आरोप है कि उस दौरान मकान मालिक के शादीशुदा बेटे ने उसे अपने जाल में फांस लिया। उसे बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान सवा लाख रुपये भी हड़प लिए। उसने अपनी रकम मांगी तो धमकी देने पर उतर आया। पीड़िता ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी है।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …