सीतापुर. घर से ट्यूशन पढ़ने गई लापता नाबालिग छात्रा का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के परिजनों ने ट्यूशन टीचर पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
2 दिन से लापता थी छात्रा
– सीतापुर के पूर्णागिरी इलाके में रविवार को एक तलाब से नाबालिक छात्रा का शव बरामद किया गया।
– जानकारी लगते ही इलाके के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर आ गए।
– पीड़ित परिवार का आरोप है कि 10 साल की छात्रा घर से ट्यूशन पढ़ने टीचर रोहित के घर गई थी, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी।
– जब बहुत देर तक वो ट्यूशन से घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने रोहित से पूछा, जिसपर रोहित ने कहा कि वो थोड़ी देर पढ़ने के बाद होम वर्क लेकर यहां से चली गयी थी।
– इसके बाद जब वो काफी देर बाद भी अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन समीक्षा का कोई पता न चल सका।
– रविवार को लापता होने के 2 दिन बाद छात्रा का शव टीचर के घर से थोड़ी दूरी पर तालाब से बरामद किया गया।
– परिवार वालों का कहना है की नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया गया है। छात्रा रोहित के बारे में कई बार घर पर शिकायत भी कर चुकी थी।
क्या है पुलिस का कहना
– मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है की आरोपी टीचर रोहित को हिरासत में लिया गया है।
– उससे पूछताछ की जा रही है। ताकि ये पता चल सके कि वारदात की वजह क्या है।
– पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि छात्रा के साथ रेप हुआ है या नहीं इसके लिए 3 डॉक्टर्स की टीम का एक पैनल बनाया गया है।