लावा का X50 4G स्मार्टफोन मार्केट में बिक्री के लिए आ गया है। इसकी कीमत 8,699 रुपए है। ये बिग स्क्रीन सेग्मेंट में लावा का ये लो बजट स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। अगर आप भी इस हैंडसेट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हमारा ये रिव्यू वीडियो एक बार जरूर देखें।
Lava X50 4G के फीचर्स-
> डिस्प्ले- 5.5 inch
> प्रोसेसर- 1.3 GHz quad core
> रैम- 2GB
> मेमोरी- 8GB
> कैमरा- 8MP rear and 5MP front
> बैटरी- 2800mAh
> प्रोसेसर- 1.3 GHz quad core
> रैम- 2GB
> मेमोरी- 8GB
> कैमरा- 8MP rear and 5MP front
> बैटरी- 2800mAh
लावा X50 4G के फीचर्स-
लावा का ये हैंडसेट 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 720*1280 पिक्सल्स की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। पावर की बात की जाए तो फोन में 2GB रैम के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो 1.3 GHz की स्पीड पर काम करता है। इसमें 8GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर-
कैमरा और इसके फीचर्स की बात करें तो Lava X50 में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी लवर्स के लिए इसें फ्रंट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। लावा का ये फोन आईफोन की तरह स्लो मोशन वीडियो शूट कर सकता है।
इसमें टाइम लैप्स वीडियो और स्वाइप टू कैप्चर जैसे कई ऐडवांस कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। स्वाइप टू कैप्चर की मदद से स्क्रीन पर स्वाइप करके फोटो कैप्चर की जा सकती है।
जेस्चर सपोर्ट-
ये हैंडसेट ड्रॉइंग जेस्चर सपोर्ट करता है, जो कि काफी कूल है। इसके लिए आपको स्क्रीन पर किसी फीचर को ओपन करने के लिए उसका पहला अक्षर ड्रॉ करना है। जैसे कि, सेल्फी कैमरा ऑन करने के लिए स्क्रीन पर फिंगर से ‘S’ ड्रॉ करिए सेल्फी कैमरा अपने आप ओपन हो जाएगा। इसी तरह से ‘W’ ड्रॉ करने से वेब पेज और ‘M’ ड्रॉ करने से म्यूजिक ऑन हो जाता है।
अन्य फीचर्स-
ये हैंडसेट एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि जल्द ही इसे एंड्रॉइड मार्शमैलो 6.0 में अपग्रेड किया जाएगा। लावा का ये फोन 12 नेटिव लैंग्वेज सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन वाई-फाई, USB, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन 2G, 3G और 4G सपोर्ट करता है।