बंद घर के सामने धरने पर बैठी प्रेमिका ,शादी का झांसा देकर प्रेमी ने लांघी हदें

इस प्रेम कहानी में प्रेमिका के जुल्म की इंतहा ऐसी कि सुनकर आंखों में आंसू आ जाए। लेकिन यह कहानी नहीं हकीकत है। शादी हुई खुशी-खुशी ससुराल गई तो पता चला कि पति पागल है। किसी तरह तलाक लिया और मौसी के घर चली गई, वहां एक युवक ने उसके साथ धोखा किया और अब वह उसके घर के सामने धरने पर बैठी है।
मौसी के बुलाने पर अपने जीवन से हार चुकी दुखी युवती उसके घर नवगछिया जाकर रहने लगी। मौसी के घर रहते हुए किसी काम से वह भागलपुर गई। वहां एक कंप्यूटर की दुकान चलाने वाले से अचानक मिली और बातों ही बातों में उससे दोस्ती हो गई। फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। उसके बाद फोन पर लंबी-लंबी बातें होतीं। युवक को उसने अपनी आपबीती सुनाई तो वह उसे प्यार से समझाता और शादी करने की बात करता।
ये हैं बिहार की डॉन सिस्टर्स, कारोबारी के अपहरण में दिया डॉन का साथ
धीरे-धीरे प्यार की बातें बढ़ीं और दोनों पास आते गए। युवती को शादी करने का भरोसा दिलाकर युवक नन्हे उसके साथ प्यार की सारी सीमाएं लांघ गया। आए दिन वह युवती को बुलाने लगा और उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब भी वह शादी की बात करती तो टाल जाता।
आतंकियों की मुठभेड़ में मौत पर लालू ने उठाए सवाल
बार-बार शादी की बात से प्रेमी के इंकार करने पर उसके घर के सामने ही प्रेमिका धरने पर बैठ गई । मामला भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का है। धरने पर बैठी प्रेमिका अपने प्रेमी नन्हे पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। इसे देखने आसपास के भारी संख्या मे लोग जुट गए।
मामले की जानकारी पर कजरैली थानेदार विजय कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया लड़की ने पुलिस को बताया कि वह खगडि़या की रहने वाली है नवगछिया मे अपने मौसी के घर रहती है। उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी पति पागल था इसलिए उससे तलाक ले लिया। सिमरिया का रहने वाला नन्हे भागलपुर मे कंप्युटर चलाता है वो अक्सर भागलपुर आती थी इसी दौरान नन्हे से प्रेम हो गया।
नन्हे ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। शादी के नाम पर पिछले दो वर्षों से टालमटोल कर रहा था इसलिये वो तीन दिन पहले भागलपुर आयी थी नन्हे को फोन किया तो वो मिलने आया और फिर शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा जिसके बाद वह उसके घर पर ही चली आयी है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …