बंपर Diwali ऑफर, सिर्फ 51 रुपये में 1GB 4G DATA

दिवाली और धनतेरस त्योहार के मौके पर हर मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर दे रही हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल के बाद अब इस फेस्टिव सीजन में IDEA ने 4G कस्टर्म से के लिए सिर्फ 51 रुपये में साल भर के लिए डेटा प्लान पेश किया है। आपको आइडिया के इस प्लान के लिए पहले स्पेशल रिचार्ज कराना होगा।

कैसे उठाएं इस स्पेशल ऑफर का फायदा

  • सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ideacellular.com पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम पेज पर ही आपको स्पेशल Recharge Now का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां अपना सर्किल सलेक्ट करें।
  • सर्किल सलेक्ट करने के बाद आपको चार ऑफर स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • लिस्ट में एक साल की वैलेडिटी वाला प्लान पहले दिखाई देगा। यह 1491 रुपये का है।
  • इस प्लान में आपको रिचार्ज के साथ ही 6 जीबी डेटा मिलेगा।
  • इसके बाद आप एक साल तक सिर्फ 51 रुपये में 4 जी रिचार्ज करा सकेंगे।

अन्य टेलीकॉम कंपनियों के डेटा प्लॉन

Airtel का धमाका

दिवाली से पहले Airtel ने अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। नए ऑफर के तहत एयरटेल यूजर्स को 259 रुपये में 10जीबी 4G/3G डेटा मिलेगा। यानि सिर्फ 26 रुपये में आपको 1 जीबी डेटा मिलेगा। आपको बता दें कि एयरटेल यह फायदा सिर्फ उन्हीं यूजर्स को दे रही है जिन्होंने नया 4G डिवाइस खरीदा है। इस ऑफर के तहत 259 रुपये के रिचार्ज पर तुरंत आपको 1 जीबी डेटा मिलेगा।

इसके बाद आप MyAirtel App के जरिए बाकी का 9 जीबी डेटा पा सकते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी और 90 दिनों में कस्टमर्स तीन बार इस ऑफर वाले रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं।

Vodafone की पेशकश

वोडाफोन प्ले ऐप दिसंबर तक फ्री वोडाफोन ने अपना प्ले ऐप दिसंबर तक के लिए फ्री कर दिया है। इस ऐप के जरिए आप फ्री में मूवी, वीडियो और गाने देख और सुन सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर या एप्पल ऐप स्टोर में जाकर वोडाफोन प्ले डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आप 180 लाइव टीवी चैनलों के साथ-साथ 14 हजार से अधिक फिल्में, म्यूजिक वीडियो, टीवी शो देख सकेंगे। ये सब आपके लिए बिल्कुल फ्री होगा। सभी ग्राहकों के लिए वोडाफोन प्ले ऐप 31 दिसबंर 2016 तक बिल्कुल फ्री होगा। इस ऐप के जरिए उनके ग्राहक फ्री में अनलिमिटेड वीडियो, मूवी और गाने का मजा उठा सकेंगे।

वोडाफोन का 25 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा प्लान इस ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक नया स्मार्टफोन खरीदता है तो उसे 1 जीबी के इंटरनेट प्लान से अपना नंबर रिचार्ज करने पर 9 जीबी का अतिरिक्त 4जी डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा, यह ऑफर 4जी के उन सभी स्मार्टफोन के साथ भी लागू होगा, जिसे वोडाफोन नेटवर्क के साथ पिछले 6 महीने में इस्तेमाल नहीं किया गया होगा। यह ऑफर सिर्फ उन सर्कल के लिए है, जहां पर पहले से ही वोडाफोन 3जी या 4जी सेवा मुहैया करा रहा है। यह ऑफर वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ग्राहकों के लिए 31 दिसंबर 2016 तक उपलब्ध है।

BSNL लाया है ये तोहफे

BSNL लाया डबल डाटा प्लान बीएसएनएल ने दशहरा के मौके पर प्रीपेड ग्राहकों को स्पेशल टैरिफ वाउचर यानी एसटीवी की पेशकश की थी, जिसके तहत ग्राहकों को दोगुना डेटा दिया जा रहा है। इनकी वैलिडिटी पूरे वर्ष यानी 365 दिन की है। इसमें 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक डबल डाटा मिलेगा। अनलिमिटेड बीबी 249 प्लान बीएसएनएल ने बी बी 249 नाम का एक प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है। इसके तहत आपको 300 जीबी डेटा मुहैया कराया जा रहा है। यह प्लान सिर्फ 6 महीनों के लिए है। 6 महीने के बाद ग्राहक को बीएसएनएल के रेग्युलर प्लान में से किसी एक प्लान को चुनना होगा।

कंपनी अपने इस प्लान के तहत 1 जीबी तक 2एमबीपीएस की स्पीड देगी और उसके बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। यह प्लान 9 सितंबर 2016 से चल रहा है, जिसे आप अभी भी ले सकते हैं। 1,498 रुपए में 9 GB के बजाए 18 GB डेटा, 2,799 रुपए में 18 GB के बजाए 36 GB डेटा, 3,998 रुपए में 30 GB के बजाए 60 GB डेटा, 4,498 रुपए में 40 GB के बजाए 80 GB डेटा दिया जाएगा।

 

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …