बच्चे के जन्म के लिए ठुकराई नौकरी, अब मिल रहे ढेरों ऑफर

वॉशिंगटन। न्यू हैम्पशायर का एक आदमी उस वक्त जबरदस्त पशोपेश में था, जब उसे अपनी नौकरी और होने वाले बच्चे के पास रहने में से किसी एक विकल्प को चुनना था। उसने अपने होने वाले बच्चे के पास उसका स्वागत करने का फैसला लिया, लिहाजा उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

मगर, जब यह बात लोगों को पता चली, तो उसके लिए समर्थन जुटने लगा और अब उसके पास नौकरी के ऑफर्स की भरमार है। लैमर ऑस्टिन एक प्राइवेट सिक्योरिटी ग्रुप सालेर्नो प्रोएक्टिव सर्विस के लिए काम करते थे। यह कॉलेज परिसरों और रिटेल स्टोर्स को सुरक्षा मुहैया कराता है।

वह 90 दिन के अपने ट्रायल पीरियड में थे और उसे रात व दिन में कॉल किया जा सकता था। मगर, पत्नी लिंडसे को लेबर पेन होने के कारण वह सप्ताहांत की शिफ्ट में नहीं जा पाया। लिंडसे को शुक्रवार की शाम से लेकर रविवार सुबह तक लेबर पेन हुआ।

इसी दौरान ऑस्टिन को मैसेज मिला कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। पत्नी और अपने नवजात शिशु कैनिन से साथ बैठे हुए ऑस्टिन ने कहा कि ‘कभी-कभी आप कुछ खो देते हैं, तो आपको कुछ और भी बेहतर मिलता है’। कैनिन का जन्म न्यू हैम्पशायर में हाल ही में हुआ है।

स्थानीय समाचार में जब ऑस्टिन की नौकरी जाने की बात छपी, तो फॉर्मर टाउन बोर्ड मेंबर और पेड फैमिली लीव एडवोकेट सारा पर्सेचिनो ने परिवार के लिए GoFundMe अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वित्तीय मुद्दों के बारे में अभी चिंता करनी चाहिए। उनके लिए यह एक खुशी मनाने का समय होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी, कभी भी अपने परिवार और उनके काम के बीच चुनाव करना चाहिए। ऑस्टिन ने कहा कि जनता के समर्थन के अलावा उन्हें तीन नौकरियों की पेशकश की गई है। इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ इलेक्ट्रिकल वर्क्स के स्थानीय बिजनेस मैनेजर से एपरेंटिसशिप और एएफएल-सीआईओ (AFL-CIO) की लेबर यूनियन की ओर से भी ऑफर मिला है।

 

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …