बच्चों ने निकाली एड्स जागरूकता रैली, किया रक्तदान

अल्मोड़ा: विश्व एड्स दिवस पर अल्मोड़ा और रानीखेत में छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को एड्स के खिलाफ लड़ने को जागरूक किया। वहीं, रामनगर में महाविद्यालय के छात्रों ने रक्तदान किया।
अल्मोड़ा में यहां महिला पालीटेक्नीक व एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने रैली निकाली। सीएमओ ऑफिस से मुख्य सडक से होते हुए एडम्स इंटर कालेज पहुंचकर रैली का समापन किया गया।01rani1
वहीं इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में इस दिवस के महत्व को बताया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत, ललित पंत, हिमानी कार्की, बसंती जड़ौत आदि उपस्थित थे।
स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
रानीखेत में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में लोगों को एड्स से बचाव के उपाय भी बताए।
छात्रों ने किया रक्तदान
रामनगर स्थित पीएनजी महाविधालय के छात्रों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। एनएसएस के तत्वावधान में सरकारी चिकित्सालय काशीपुर की मदद से लगाए गए शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इससे पूर्व एनएसएस छात्रों को एचआईवी से बचाव और रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया।

 

 

Check Also

वरुण के कांग्रेस में एंट्री पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के …