दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक इमारत अब भारत में होगी. यह मंदिर बांके बिहारी का होगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसकी ऊंचाई 700 फीट होगी.
वृंदावन के इस चंद्रोदय मंदिर के ढांचे के डिजाइन सलाहकार हैं थोर्नटन टोमासेट्टी. मंदिर में एक कल्चरल सेंटर भी होगा. यहां एक थीम पार्क भी होगा.
क्या है खासियत
यह न केवल सबसे ऊंची धार्मिक इमारत होगी बल्कि भूकंप विरोधी भी होगी. इसमें 70 मंजिल होंगी. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर नरसिम्हा दास ने बताया, ‘इसके थीम पार्क में पार्क राइड्स, लाइट, साउंड, स्पेशल इफेक्ट्स होंगे. साथ ही व्रज मंडल परिक्रमा और लेजर शो भी होंगे.’
Check Also
Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …