बसपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

बसपा मुखिया मायावती ने शनिवार को 100 और प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बसपा ने अब तक कुल 300 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 100 उम्मीदवारों की सूची कल जारी की जाएगी। मायावती ने इस बार मुस्लिम और दलितों को आगे रखा है। दूसरी सूची में 27 दलित हैं और पहली दो लिस्ट में 59 मुस्लिमों को टिकट दी है।

यूपी में सात चरण में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पहला चरण 11 फरवरी से शुरू होगा। 11 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …