हिमाचल. बद्दी। चंडीगढ़ से 35 किलोमीटर दूर हिमाचल के बद्दी में गुरुवार सुबह हुए हादसे में दो लोगों को मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और लाश कार में ही फंसी रही। मृतक गांव रोहड़ में एक शादी समारोह से लौट रहे थे, लेकिन बद्दी के पास एक सुपरफास्ट बस से इनोवा की टक्कर हो गई।
जानिए, क्या है पूरा मामला…
मोटरसाइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा…
-जानकारी के मुताबिक, हादसा बद्दी-कालका रोड पर मड़ावाला नामक स्थान पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ।
-यह जगह बद्दी से पांच किलोमीटर दूर हरियाणा की सीमा के तहत आती है।
– इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुआ है, जिससे लग रहा है कि हादसा उसे बचाने के चक्कर में हुआ है।
– हादसे में मारे गए सुरेश नायक अपने कार्यालय के सहयोगियों के साथ रोहड़ू में एक अन्य सहयोगी की शादी में शरीक होकर वापस बद्दी लौट रहे थे।
-जानकारी के मुताबिक, हादसा बद्दी-कालका रोड पर मड़ावाला नामक स्थान पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ।
-यह जगह बद्दी से पांच किलोमीटर दूर हरियाणा की सीमा के तहत आती है।
– इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुआ है, जिससे लग रहा है कि हादसा उसे बचाने के चक्कर में हुआ है।
– हादसे में मारे गए सुरेश नायक अपने कार्यालय के सहयोगियों के साथ रोहड़ू में एक अन्य सहयोगी की शादी में शरीक होकर वापस बद्दी लौट रहे थे।
ऊना से चली थी बस…
– यह लोग इनोवा गाड़ी में सवार थे और मड़वाला ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही एचआरटीसी की सुपर फास्ट बस की चपेट में आ गए।
– बस ऊना से शिमला जा रही थी, जो कि सुबह पांच बजे ऊना से चली थी।
– हादसे इतना भयानक था कि मौके पर ही इनोवा के चालक व ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश नायक ने दम तोड़ दिया।
– यह लोग किराए पर इनोवा लेकर रोहड़ गए थे।
– मृतकों में बद्दी में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश नायक व इनोवा का चालक शामिल है।
सुरेश नायक मूल रूप से मंडी के रहने वाले थे।
– यह लोग इनोवा गाड़ी में सवार थे और मड़वाला ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही एचआरटीसी की सुपर फास्ट बस की चपेट में आ गए।
– बस ऊना से शिमला जा रही थी, जो कि सुबह पांच बजे ऊना से चली थी।
– हादसे इतना भयानक था कि मौके पर ही इनोवा के चालक व ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश नायक ने दम तोड़ दिया।
– यह लोग किराए पर इनोवा लेकर रोहड़ गए थे।
– मृतकों में बद्दी में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर सुरेश नायक व इनोवा का चालक शामिल है।
सुरेश नायक मूल रूप से मंडी के रहने वाले थे।