जावरा- ग्राम सोहनगढ़ के पंचायत भवन पर मासिक बैठक बुधवार को आहूत की गई थी, लेकिन सरपंच व सचिव के कार्य से असंतुष्ट होकर पंचों व ग्रामवासियों ने इसका बहिष्कार किया। सूचना पर तहसीलदार प्रीति भिसे पहुंची, जहां ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका निदान करने के लिए सरपंच व सचिव को निर्देशित किया।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सोहनगढ़ पंचायत में शौचालय निर्माण के पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा मिलने वाली राशि तथा शौचालय हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए ग्राम पंचायत ने बैठक आहूत की थी। पंचायत के कार्यो से असंतुष्ट होकर पंचों व ग्रामवासियों ने इसका बहिष्कार कर दिया। तहसीलदार भिसे व पटवारी रसूलबाला गामड़ मौके पर पहुंचे, जहां आक्रोशित पंचों व ग्रामीणों ने सरपंच कंचनबाई सूर्यवंशी व सचिव गऊ भूरिया की कार्यशैली की शिकायत कर आक्रोश जताया। इस पर तहसीलदार भिसे ने उपस्थितजनों व पंचों की बैठक ली। इसमें उपसरपंच मांगीलाल राठौर सहित अन्य पंचों ने बताया कि सोहनगढ़ से आकतवासा मार्ग का निर्माण पंचायत के माध्यम से करवाया गया था। उक्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं है। देखरेख के अभाव में पौधे सूख रहे हैं। वही मनमर्जी से पंचायत का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद तहसीलदार भिसे ने मंदिर के समीप के पाइप लाइन स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही सरपंच व सचिव को हिदायत देते हुए कहा कि गांव की समस्या का निराकरण शीघ्र करें। इस मौके पर गांव के बालाराम पाटीदार, हेमेंद्र पाटीदार, पूरणदास मालवीय, मोतीलाल, घनश्याम, मांगीलाल आदि मौजूद रहे|