आजमगढ़. जिले के कंघरापुर थाना एरिया के किशुनदाशपुर गांव के पास एक युवक को टक्कर मार भाग रही बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो में जमकर तोड़फोड़ की और आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और जाम खुलवाया। फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ आ रही बोलेरो ने देवखरी गांव के पास 26 वर्षीय शिव यादव को टक्कर मार दी। शिव पैदल जा रहा था। टक्कर मारने के बाद बोलेरो ड्राइवर ने वाहन की स्पीड को तेज कर दिया।
इसके कुछ देर बाद ही कुछ दूर आगे जाकर कंधरापुर थाना एरिया के करेन्हुआ गांव निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय संगम यादव को भी टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में संगम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बोलेरो ड्राइवर को पकड़ने का प्रयास तो किया लेकिन वह वाहन को मौक पर छोड़कर भाग निकला। गुस्साई भीड़ ने बोलेरो में जमकर तोड़फोड़ की और रोड ब्लॉक कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इस घटना की जानकार होने पर कंधरापुर, कप्तानगंज, तहबरपुर, शहर कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। इसके साथ ही मृतक और घायलों को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिलाया।