OMG! ये टीनेजर्स साल भर में बाथटब जितनी पी जाते हैं शुगरी ड्रिंक्स
नईदिल्लीः यूं तो बड़ा हो या बच्चा सभी को शुगरी ड्रिंक्स भाती हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां के टीनेजर्स साल भर में बाथटब जितनी शुगरी ड्रिंक्स पी जाते हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के टीनेजर्स की. यूके कैंसर रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में टीनेजर्स हर साल तकरीबन बाथटब जितनी शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करते हैं.
शुगरी ड्रिंक्स यानि 30 पर्सेंट शुगर इन्टेक
रिसर्च में पाया गया कि 11 से 18 साल की उम्र के टीनेजर्स लिमिट से तीन गुना अधिक शुगरी ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. इन टीनेजर्स के टोटल शुगर इन्टेक में से 30 पर्सेंट शुगर इन ड्रिंक्स के जरिए ली जाती है.
ब्रिटेन की चैरिटी रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यूके कैंसर रिसर्च के डायरेक्टर एलिसन कॉक्स का कहना है कि ये शॉकिंग है कि टीनेजर्स बाथटब जितनी शुगरी ड्रिंक्स सालभर में पी जाते हैं.
शुगरी ड्रिंक्स के नुकसान
पहले की स्टडीज में देखा गया है कि शुगरी ड्रिंक्स के अधिक सेवन से ना सिर्फ वजन बढ़ता है बल्कि बॉडी मास इंडेक्स भी बढ़ता है. इतना ही नहीं, इससे कई गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज और कई तरह के कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.
बिहेवियर भी बदल जाता है शुगरी ड्रिंक्स पीने वालों का
डॉ. कॉक्स के मुताबिक, अधिक शुगरी ड्रिंक्स के सेवन से ठीक से फूड नहीं खा पाते. इतना ही नहीं, अधिक शुगरी ड्रिंक्स की वजह से बिहेवियर में भी बहुत बदलाव आता है. ऐसे में तुंरत ही इन ड्रिंक्स का सेवन बंद कर देना चाहिए.
मोटापे से बच सकते हैं अगर …
अगर अभी से ही इन शुगरी बेव्रिजिज़ पर 20 पर्सेंट इक्साइज़ टैक्स लगा दिया जाए तो 3.7 मिलियन लोगों को 2025 तक मोटा होने से बचाया जा सकता है.
इक्साइज़ टैक्स लगाने से ना सिर्फ इन प्रोडक्टस का प्रोडक्शन कम होगा बल्कि ये महंगी भी होंगी और इसमें शुगर लेवल भी कम होने लगेगा. एक्सपर्ट कहते हैं इसके साथ ही रात 9 बजे से पहले तक जंकफूड के विज्ञापनों पर भी बैन लगा देना चाहिए.