करण मेहरा : बानी मजबूत, लेकिन उसकी बातों को गलत समझा जाता है

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 10’ से बेदखल हुए टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा का कहना है कि वी.जे. बानी ‘बिग बॉस 10’ की मजबूत प्रतियोगी हैं, लेकिन बिग बास के घर में उनकी बातों को सही तरीके से नहीं समझा जाता है.

करण ने बताया कि, “मुझे लगता है बानी बहुत मजबूत हैं लेकिन घर में रहने वाले लोग ऐसे नहीं हैं कि वे बानी को समझ सकें. बानी की बस कमी यही है कि उन्हें गलत समझा जाता है.”

टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले करण ने बताया, “घर (बिग बास के) में बानी के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, लेकिन घर में अन्य लोगों से वह इस तरह नहीं जुड़ सकतीं. दिक्कत यह है कि लोगों ने पहले से ही उनके बारे में राय बना ली है.”

टेलीविजन अभिनेत्री निशा रावल के साथ शादी के बंधन में बंध चुके अभिनेता का कहना है कि वह खुश हैं कि वह इस शो से सम्मानजनक तरीके से बाहर आए.

उन्होंने कहा, “मैं शो में अच्छे से रहा. बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन साथ-साथ अच्छे पल भी रहे. मैं सर्वाधिक विवादास्पद घर से सम्मानजनक तरीके से बाहर आया. मैंने घर में कुछ दोस्त भी बनाए, जो जिंदगी भर दोस्त रहेंगे.”

सलमान के शो बिग बॉस में करण बतौर सेलेब्रिटी कंटेस्टटेंट बनकर रहे थे, लेकिन उनके इस रहने से काफी प्रभाव नहीं पड़ा. वो आए दिन एपिसोड में गुमसुम ही रहते थे. उनके घर से बाहर जाने के बाद उनक ऑन स्क्रीन बेटे रोहन मेहरा पर तो जैसे दुख का पहाड़ ही टूट गया.

Check Also

जवान में शाहरुख खान साथ दिखेंगे अल्लू अर्जुन

सुनने में आया है जवान से पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले …