बाप-बेटे मिलकर जुड़वा बहनों से एक साल तक किया बलात्‍कार

हैदराबाद में बलात्‍कार का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के मैलरदेवपल्‍ली इलाके में एक व्‍यक्ति और उसके नाबालिग बेटे ने 9 साल की जुड़वा बहनों से क‍थित तौर पर बलात्‍कार किया। बलात्‍कार का यह सिलसिला एक बार नहीं एक साल में कई बार चलता रहा।
पुलिस ने आरोपी जफर (40) और उसके 16 साल के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि पीडि़ताओं के परिवार का ही एक सदस्‍य इस घिनौने अपराध में आरोपियों की मदद करता था।
जानकारी के मुताबिक चौथी कक्षा में पढ़ रही जुडवां बहनों में से एक ने घटना की जानकारी स्थानीय बलात्‍कार का यह सिलसिला को दी, जिसके बाद शिक्षक ने बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे एनजीओ इस घटना से अवगत करा दिया। बाद में गैर-सरकारी संगठन ने शमशाबाद के पुलिस उपायुक्त पीवी पद्मजा के पास जाकर इस मुद्दे को उठाया। पुलिस ने बताया कि जुड़वा बहनें मूलरूप से नेपाल की हैं जो एक निजी कंपनी में क्लर्क के रूप में काम कर रहे अपने पिता के साथ हैदराबाद में रहती हैं। तस्करी के आरोप ध्यान में रखते हुए परिवार के सदस्य पर मामला दर्ज किया गया जिसने पैसो के लिए लड़कियों का दुरुपयोग करने की अनुमति दी

Check Also

दिल्ली में दरिंदगी की देहशत

निर्भया कांड आजाद हिंदुस्तान की उन वीभत्स और जघन्य घटनाओं में से एक है। जिसने …