जिला जज के स्थानांतरण पर बार एसोसिएशन ने स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

जिला जज के स्थानांतरण पर गुरुवार को बार एसोसिएशन ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया.

कानपुर: जिलाजज के स्थानांतरण पर गुरुवार को बार एसोसिएशन ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुणेंदु कुमार बाजपेयी और महामंत्री योगेंद्र कुमार अवस्थी ने जिला जज इफाकत अली खान को चांदी जड़ित स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

बार एसोसिएशन हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिला जज ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बार और बेंच के बीच समन्वय बेहतर रहा। आगे भी इसी तरह वकीलों को काम करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री ने किया। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, पूर्व महामंत्री संदीप सिंह, सर्वेश कुशवाहा और अनूप कुमार द्विवेदी, पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अजय अवस्थी, हेमेंद्र श्रीवास्तव, रोहित सोनकर, टीनू शुक्ला, शशिकांत शुक्ला आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …