मुंबई। विट्ठलवाड़ी के उल्हासनगर में एक 35 वर्षीय युवक को अपनी पत्नी के कत्ल के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसकी पत्नी बार में डांस करके रोजी रोटी चलाती थी। पुलिस के मुताबिक राजेश खान नाम के इस आरोपी ने किसी धारदार चीज से अपनी पत्नी जामिला पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि राजेश खान ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेंद्र शीरसत ने बताया कि राजेश ने अपनी पत्नी का कत्ल इसलिए किया क्योंकि उसके मुताबिक जामिला के कई लोगों के साथ संबंध थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पत्नी का कत्ल करके उसके शव को एक सूटकेस में बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त शैफुल्लाह शेख फोन करके बुलाया और इस वारदात के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से हिरासत में लिया है।