वाराणसी. यहां एक हॉस्पिटल के बाथरूम में महिला से रेप की घटना सामने आई है। हॉस्पिटल स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की। कैंट इंस्पेक्टर अबरार अहमद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में कई स्थानों पर अज्ञात शख्स महिला के साथ दिखाई पड़ रहा है।
बार-बार कह रहा था एक बात…
– मामला काशी के पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल का है। जौनपुर की रहने वाली महिला कमली (बदला नाम) ने बताया, मैं बुआ को दिखाने हॉस्पिटल आ रही थी।
– पांडेयपुर के पास एक युवक मिला और बुआ से कहने लगा, ”आपका बेटे मेरा परिचित है, हॉस्पिटल में उसकी नौकरी की बात की है। चलिए, आपको हॉस्पिटल तक लिए चलता हूं।”
– हॉस्पिटल के गेट पर सुनसान जगह देखकर मेरे और बुआ के गहने उतरवा लिए। कहने लगा, ”आगे चेकिंग चल रही है, कागज न रहने पर जेल हो जाएगी।”
– इसके बाद हमें अंदर ले गया, जहां बुआ के साथ बैठकर काफी देर बातचीत की। फिर, मुझे दवा के नाम पर हॉस्पिटल कैंपस के कई हिस्सों में ले गया।
– बाथरूम के पास लाकर बोला, फ्रेश हो लो। मेरे अंदर घुसते ही जबरदस्ती अंदर आ गया और दरवाजा बंद कर लिया।
– जान से मारने की धमकी देकर कपड़े उतारने लगा। जब मैंने विरोध किया तो मुंह पर हाथ रखकर जबरदस्ती करने लगा।
– डर की वजह से मैं कुछ देर बेहोश हो गई। होश आया तो वो मेरे साथ रेप कर रहा था और बार-बार कहता जा रहा था, ”कहोगी नहीं तो किसी को क्या पता चलेगा।”
– वो जब चला गया तो मैंने हॉस्पिटल में मौजूद लोगों से कहकर पुलिस को बुलाया।
क्या कहता है हॉस्पिटल स्टाफ
– वहीं, हॉस्पिटल कर्मचारियों और डॉक्टरों का कहना है कि छुट्टी का दिन होने की वजह से कैंपस में सन्नाटा था। हालांकि, अगर महिला ने चीखा होता तो मदद के लिए जरूर कोई पहुंचता।
– इस मामले में कैंट इंस्पेक्टर अबरार अहमद ने कहा, बुआ और भतीजी को दीनदयाल हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के पास रोता-बिलखता देख अस्पताल कर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूप पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को जानकारी दी।
– 50 वर्षीय महिला और उसकी 30 वर्षीय भतीजी ने बताया कि दोनों रविवार की दोपहर घर से जफराबाद के लिए निकली थी।
– इसी दौरान रास्ते में एक युवक मिला और बातचीत में उन दोनों के परिवार का पूरा विवरण बताने लगा।
युवक के झांसे में आ गई महिला
– विश्वास में लेते हुए युवक ने महिला से कहा कि उसके बेटे की नौकरी दीनदयाल हॉस्पिटल में लग गई है, अगर वह चले तो वो कॉल लेटर दिला देगा।
– युवक के झांसे में आकर महिला उसकी बात मान गई और तीनों हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचे।
– गेट पर ही उसने महिला से कहा कि अपने सारे जेवरात रूमाल में रखकर उसे दे दे, अंदर चेकिंग होगी और अधिकारी लोग नाराज हो जाएंगे।
– इसके बाद महिला को गेट पर बैठाया और बोला कि अपनी भतीजी को अंदर भेज दे, वह पैरवी कराकर उसे ही कागज दिला देगा।
– भतीजी का आरोप है कि अंदर जाने पर सुनसान जगह दिखाई देते ही युवक उसे जबरन बाथरूम में खींच ले गया और रेप करने के बाद भाग निकला।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …