खाक होने से बाल-बाल बची नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस-2506 शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची। कानपुर देहात के दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर रूरा स्टेशन के नजदीक गाड़ी से जबरदस्त धुआं और चिंगारियां निकलते देखी गई। ट्रेन के भीतर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। जैस ही ट्रेन रुरा स्टेशन पर आकर रुकी स्वारियों में जबरदस्त भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि रुरा स्टेशन के पास अंबियापुर स्टेशन के गेटमैन रामबाबू ने सबसे पहले ट्रेन से उठता हुआ धुआं देखा था। उसने तुरंत रुरा स्टेशन पर इसकी जानाकारी दी। स्टेशन मास्टर महेश बाबू ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर रुरा मेन डाउन लाइन पर ट्रेन को खड़ा करवा लिया और लोको पायलेट आरडी सिंह, असिस्टेंटं लोको पायलेट विपिन कुमार और गार्ड आर सी मीणा को सूचित किया।

जैसे ही टीम ट्रेन चैकिंग के लिए मौके पर पहुंची गाड़ी के जनरल कोच नंबर 03449 के व्हील से जबरदस्त आग की लपटे उठती दिखाई दी। फौरन अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। भीड़ ने यह नजारा देख गुस्सा जाहिर किया तो बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया।

ट्रेन तकरीबन 12:28 पर रुरा स्टेशन पहुंची थी। ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को एक मेमो सौंपते हुए 12:53 पर रेल को आगे बढ़ाया। इसके चलते कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। जो गाड़िया फंसी उनमें टूंडला पैसेंजर, सागर मालगाड़ी, जीआरएस एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शामिल है।

 

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …