बाहुबली विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह कान पकड़ मांगी माफी

बेगूसराय के मटिहानी से बाहुबली विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह अपनी दबंग छवि के लिए मशहूर हैं। इनके इलाके के लोग, यहां तक कि जिले के अधिकारी भी इनकी दबंग छवि की वजह से खासे दहशत में रहते हैं और इनके हरेक मामले को प्राथमिकता से निष्पादित करते है। इन दिनों इस दबंग विधायक की कान पकड़ माफी मांगती तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
विधायक ने क्यों पकड़ लिए कान….
दरअसल विधायक अपने क्षेत्र के हरदिया में आयोजित काली पूजा में शामिल होने गए थे जहां उन्होने मां काली के प्रतिमा के सामने अपने कान पकड़ लिए और अनजाने में हुए किसी भूल के लिए मां काली से माफी मांगी। यह तस्वीर विधायक ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर दिया जिसे लोग खूब लाइक कर रहे हैं। दबंग विधायक भी भगवान के आगे झुकते ही हैं।
छठ महापर्व को लेकर बाजार में उछाल, देश के कोने-कोने से आ रहे सामान
विधायक की दबंग छवि है मशहूर
बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र सिंह के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं जिसमें 13 गंभीर अपराधिक मामले हैं। हालांकि कई मामलों में विधायक कोर्ट से बरी हो गए है या जमानत पर है। बतौर निर्दलीय अपना कैरियर शुरु करने वाले नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह बाद में नीतीश कुमार के हमसफर बन गए।
करोड़पति विधायक हैं नरेंद्र सिंह
विधायक नरेंद्र कुमार सिंह करोड़पति विधायकों की सूची में दसवें नंबर पर आते हैं। चुनावी शपथ पत्र में दी जानकारी के आधार पर जारी एडीआर रिपोर्ट में नरेंद्र सिंह की कुल संपत्ति दो करोड़ 83 लाख थी। इसमें 59 लाख से अधिक चल संपत्ति और दो करोड़ 23 लाख से अधिक अचल संपत्ति थी।
जानकारी के अनुसार रतनी फरीदपुर प्रखंड के बारा कोठिया निवासी अनिता देवी अपने ढाई साल की बीमार बेटी ज्योति का इलाज कराने सदर अस्पताल गई थी। जब वह सदर अस्पताल गई तो चिकित्सकों ने औपचारिकता पूरी कर उसे रेफर कर दिया।
आतंकियों की मुठभेड़ में मौत पर लालू ने उठाए सवाल
कुल संपत्ति में इनके पास दो लाख 65 हजार नकद, करीब 11 लाख बैंक में जमा थे.इसके अलावा बोगो सिंह ने करीब नौ लाख के बॉन्ड और शेयर भी खरीद रखे थे. खुद के नाम से 18 लाख का बीमा भी था। सात लाख के करीब गहने, एक करोड़ 17 लाख की कृषि योग्य जमीन, एक करोड़ छह लाख की कीमत के छह फ्लैट और एक लाइसेंसी पिस्टल इनके नाम पर भी थे।
ये हैं बिहार की डॉन सिस्टर्स, कारोबारी के अपहरण में दिया डॉन का साथ
2005 से लगातार चार बार विधायक रहे नरेंद्र उर्फ बोगो सिंह हरेक शनिवार-रविवार को जनता दरबार लगाते है और क्षेत्र के लोगों के समस्याओं को प्रशासन से समाधान कराते हैं। विधायक ने जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों की कई बार क्लास भी लगा चुके हैं।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …