आज के हाई टेक जमाने में ज्यादातर लोग लेटेस्ट इनफार्मेशन के लिए इंटरनेट पर निर्भर करते हैं। कम समय में ही इंटरनेट की पहुंच कई लोगों तक हो गई है। लेकिन कभी-कभी इस फास्टेस्ट वे ऑफ इनफार्मेशन की वजह से कई गलत फैक्ट्स लोगों तक पहुंच जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वायरल हुई ऐसी ही 8 खबरों का सच। प्लास्टिक के चावल वाली खबर थी फेक…
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन फेक खबरों को इतनी बार शेयर किया जाता है कि लोग इन्हें सच मान बैठते हैं। चीन में प्लास्टिक से बने चावल की खबर को इतनी बार शेयर किया गया कि लोगों ने इसे सच ही मान लिया। इस खबर को सपोर्ट करने के लिए चीन की फैक्ट्री का एक विडियो फुटेज भी जारी किया गया था। लेकिन आपको बता दें कि ये खबर बिल्कुल फेक थी। वायरल कंटेंट की जांच करने वाली वेबसाइट Snopes.com के मुताबिक, चीन द्वारा प्लास्टिक राइस बनाने की खबर झूठी है। वेबसाइट ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि प्लास्टिक राइस बनाने की पुष्टि नहीं होती।
सच
प्लास्टिक राइस की बात सबसे पहले जनवरी 2011 में इंटरनेट पर अपलोड की गई थी। जिसके बाद एक-एक कर कई दूसरी वेबसाइट्स ने बिना छानबीन किए इस खबर को शेयर किया। प्लास्टिक चावल की खबर इन 5 सालों में कई बार सुर्खियों में आई। लेकिन जब कुछ देशों ने चीन से इम्पोर्ट लिए चावलों की जांच करवाई, तो उसमें प्लास्टिक का कोई अंश नहीं निकला।