नोटबंदी के बाद एक ही रात में बिक गया 200 करोड़ का सोना

इंदौर। नोटबंदी की घोषणा के बाद शहर में एक ही रात में लगभग 200 करोड़ का सोना बिका। आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग की अब तक की जांच में यह आंकड़ा सामने आया है। नोटबंदी की रात बिके सोने का आंकड़ा आमतौर पर सालभर में होने वाली बिक्री के बराबर है।

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने सबसे पहली कार्रवाई ज्वेलर्स पर की थी। शहर में भी 10 ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इनमें मिले दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर अब आयकर विभाग ने अनुमान लगाया है कि नोटबंदी की घोषणा की रात करीब 200 करोड़ का सोना बिका। इंवेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों के अनुसार पुराने नोटों से हुई इस खरीदी को छुपाने के लिए बीती तारीखों के बिल बनाए गए और अंडर बिलिंग भी की गई।

मप्र सोना, चांदी, जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी के मुताबिक इंदौर में अनुमानित तौर पर एक साल में 200 से 250 करोड़ के सोने की बिक्री होती है। बिक्री का यह अंदाजा बीते वर्षों के आधार पर है। नोटबंदी ने इस बार एक ही रात में परिदृश्य बदला है। हमारा अनुमान है कि 8 नवंबर की बिक्री का आंकड़ा आयकर विभाग के अनुमान से भी ज्यादा हो सकता है। इसमें कुछ ही कारोबारी शामिल रहे। परंपरागत सराफा बाजार के ज्यादातर व्यापारी इसमें शामिल नहीं थे।

विंग के एडिशनल कमिश्नर प्रशांत झा के मुताबिक ज्वेलरी के साथ महंगी घड़ियों, कार से लेकर लग्जरी आयटम खरीदने वाले लोगों तक विभाग जल्द पहुंच जाएगा। पुरानी तारीखों में बने बिलों को भी ट्रेस किया जा रहा है। विभाग ने सीसीटीवी फुटेज भी जुटा लिए हैं। जल्द ही ऐसे तमाम लोगों पर सख्त कार्रवाई भी होगी।

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …