हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में जोडि़यां बनती नजर आ रही हैं। इनमें दर्शकों के फेवरेट स्टार गौरव चोपड़ा भी शामिल हैं, जिनका किसी पर ‘दिल‘ आ गया है।
बिग बॉस में हर दिन एक नई बात देखने को मिल रही है। एक तरफ मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदीकियां सुर्खियों बटोर रही हैं तो दूसरी तरफ ओम स्वामी और घर वालों के झगड़े, मगर इस बीच गौरव चोपड़ा और बानी ने नया ही धमाका कर दिया है।
जी हां, सूत्रों के मुताबिक, अगले एपिसोड में गौरव चोपड़ा खुद बानी को प्रपोज करते दिखेंगे। बानी खुद यह देखकर हैरान हैं। इस दौरान लोकेश भी वहां मौजूद रहेंगी। गौरव माइक पर बानी से कहेंगे, ‘मुझे आपका वोट नहीं चाहिए। मुझे केवल आपका दिल चाहिए। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके दिल का पूरा ध्यान रखूंगा।’