बिजली विभाग ने मारा था रेड, शक में काट दी बिजली मिस्त्री की जीभ

jibh_1476420385चोरी की बिजली यूज करने वाले एक घर में बिजली विभाग ने छापेमारी की। घर के लोगों को शक हुआ कि पास में रहने वाले बिजली मिस्त्री पवन कुमार ने ही बिजली चोरी की सूचना दी है। इसके बाद तीन लड़कों ने पवन का जीभ काट दिया।
पहले किया झगड़ा फिर काट दिया जीभ...
– घटना पटना जिला के मनेर के शेरपुर की है। गुरुवार को खून से लथपथ पवन किसी तरह घर पहुंचा।
– परिजन उसे दानापुर के एक हॉस्पिटल में लेकर आए। हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। डॉक्टरों के अनुसार पवन की हालत स्थिर है।
– पवन ने जानकारी दी कि बजरंगबली के मंदिर के पास राजनारायण अपने दोस्तों नंदन और सोनू के साथ था।
– तीनों से पहले उससे झगड़ा किया इसके बाद चाकू से जीभ काट दिया। इस दौरान मैं बेहोश हो गया।
– जब होश आया तो मेरे मुंह से खून निकल रही थी और कुछ बोला भी नहीं जा रहा था।
बिजली चोरी करने पर पड़ा था छापा
– प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनारायण के दोस्त नंदन के घर पर कुछ माह पहले बिजली विभाग ने रेड मारा था।
– नंदन चोरी की बिजली यूज करते पकड़ा गया था और उसे भारी जुर्माना हुआ था।
– इसके बाद से ही नंदन पवन पर बिजली विभाग को सूचना देने का शक करने लगा।
– बुधवार को मूर्ति विसर्जन के समय तीनों को मौका मिल गया और पवन की जीभ काट दी।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …