
पहले किया झगड़ा फिर काट दिया जीभ...
– घटना पटना जिला के मनेर के शेरपुर की है। गुरुवार को खून से लथपथ पवन किसी तरह घर पहुंचा।
– परिजन उसे दानापुर के एक हॉस्पिटल में लेकर आए। हॉस्पिटल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। डॉक्टरों के अनुसार पवन की हालत स्थिर है।
– पवन ने जानकारी दी कि बजरंगबली के मंदिर के पास राजनारायण अपने दोस्तों नंदन और सोनू के साथ था।
– तीनों से पहले उससे झगड़ा किया इसके बाद चाकू से जीभ काट दिया। इस दौरान मैं बेहोश हो गया।
– जब होश आया तो मेरे मुंह से खून निकल रही थी और कुछ बोला भी नहीं जा रहा था।
– पवन ने जानकारी दी कि बजरंगबली के मंदिर के पास राजनारायण अपने दोस्तों नंदन और सोनू के साथ था।
– तीनों से पहले उससे झगड़ा किया इसके बाद चाकू से जीभ काट दिया। इस दौरान मैं बेहोश हो गया।
– जब होश आया तो मेरे मुंह से खून निकल रही थी और कुछ बोला भी नहीं जा रहा था।
बिजली चोरी करने पर पड़ा था छापा
– प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनारायण के दोस्त नंदन के घर पर कुछ माह पहले बिजली विभाग ने रेड मारा था।
– नंदन चोरी की बिजली यूज करते पकड़ा गया था और उसे भारी जुर्माना हुआ था।
– इसके बाद से ही नंदन पवन पर बिजली विभाग को सूचना देने का शक करने लगा।
– बुधवार को मूर्ति विसर्जन के समय तीनों को मौका मिल गया और पवन की जीभ काट दी।
– प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनारायण के दोस्त नंदन के घर पर कुछ माह पहले बिजली विभाग ने रेड मारा था।
– नंदन चोरी की बिजली यूज करते पकड़ा गया था और उसे भारी जुर्माना हुआ था।
– इसके बाद से ही नंदन पवन पर बिजली विभाग को सूचना देने का शक करने लगा।
– बुधवार को मूर्ति विसर्जन के समय तीनों को मौका मिल गया और पवन की जीभ काट दी।