बिरयानी का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है पर कोई आपको ऐसी बिरयानी परोस दे, जिसमें बिल्ली का मांस हो क्या तो आप उसे उतना ही स्वाद लेकर खाएंगे जितना अभी तक खाते रहे हैं.
जी हां, ऐसी बिरयानी परोसी जा रही है चेन्नई में. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के पल्लवरम में बहुतायत में यही बिरयानी बेची और खाई जा रही है.
स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर ऐसी 16 बिल्लियों को इस इलाके से मुक्त कराया है, जिन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. इन बिल्लियों की हालत काफी खराब थी. ये डि-हाइड्रेशन से पीडि़त थीं और इन्हें एक सप्ताह से अधिक समय से बिना भोजन और पानी के कैद रखा गया था. इनमें से अधिकतर बीमार थीं और इन्हें अब सामान्य होने में लंबा समय लगेगा. कुछ रिपोर्टस्ा में यह भी कहा गया हे कि इन बिल्लियों को खौलते पानी में जिंदा डालकर उबाला जाता है और फिर इनके मांस का इस्तेमाल बिरयानी में होता है.
जहां जाओ बिरयानी का एक नया स्वाद पाओ…
‘हमने देखा कि कोने में बैठकर एक आदमी मीट काट रहा था. उसने बताया कि ये मीट बिल्ली का इसे 100 रुपए किलो बेचा जाता है. यह सस्ता है इसलिए खूब बिकता है.’
इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. पर वहां के पुलिस अधिकारी कहते हैं कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है.
बता दें कि नरिकुरवर समुदाय में बिल्ली के मांस से बनी बिरयानी शादी के मौके पर बनाई जाती है. इसके अलावा बिल्ली के मांस से बना सूप, बेटे के जन्म पर बनता है.लोग कहते हैं कि चूंकि बिल्ली का मांस सस्ता होता है इसलिए लोग इसे खाते हैं.