सुपरमॉडल केंडल जेनर का कहना है कि वो केवल एक बदलाव के लिए सोशल मीडिया से दूर हुई हैं। जल्द ही वापसी करेंगी। बीते दिनों केंडल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। इसके बाद से ही ये चर्चा चल पड़ी थी।
हाल ही में जेनर एक टीवी शो ‘द एलन डिजेनेरस शो’ पर नजर आई है। इस बारे में उन्होंने कहा ‘कभी नहीं सोचा था कि यह मामला इतना बड़ा हो जाएगा।’
केंडल जेनर ने बताया ‘यह बेहद क्रेजी था जब मुझे पता लगा कि यह मामला इतना बड़ा हो गया है। मेरा मतलब है कि मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह ऐसा होगा।’
केंडल ने कहा ‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने अपने फोन से ट्विटर ऐप हटाई है। अकाउंट पूरी तरह डिलीट नहीं किया है। दूसरा मुझे नहीं पता था कि कोई इस बारे में बात भी कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो आगे से और भी ज्यादा ध्यान रखूंगी।’
केंडल ने कहा ‘मैं केवल इस बात से थोड़ा दूर होना चाहती थी। मुझे भी एक ब्रेक चाहिए था। पहली चीज जो मैं करना चाहती हूं वो सोने जाना चाहती हूं। मुझे लगने लगा था कि इस पर निर्भर सी हो गई हूं। ऐसे में ब्रेक लिया।’