बीएसए कॉलेज से बीएससी कर रही प्रेरणा नें लिम्का बुक के बाद बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड!

मथुरा. मथुरा की रहने वाली प्रेरणा शर्मा ने 8 मिनट 33 सेकेंड में 500 नंबर्स याद करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस कामयाबी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज किया गया है। सैकड़ों स्‍टूडेंट्स और ऑफिसर्स के सामने प्रेरणा ने यह करिश्‍मा किया।

 

अमेरिका के यूथ का तोड़ा रिकॉर्ड…

– बता दें, बुधवार को मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी में पीपीटी के जरिए 500 नंबर शो किए गए। प्रेरणा ने 8 मिनट 33 सेकेंड में नंबर्स को अपनी मेमोरी में फीड कर लिया।
– इसके बाद नंबर का बोर्ड हटा लिया गया। सैकड़ों स्‍टूडेंट्स और अधिकारियों के सामने प्रेरणा ने इन नंबर्स को उसी सिक्वेंस में सुनाया, जिस ऑर्डर में वे बोर्ड पर शो हो रहे थे।
– इस प्रेजेंटेशन की सीडी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भेजी गई और प्रेरणा का नाम इसमें दर्ज कर लिया गया।

– बता दें, इससे पहले 300 से ज्‍यादा नंबर्स याद रखने का रिकॉर्ड अमेरिका के लेंस शिरहार्ट के नाम दर्ज था।

वियतनाम का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकीं प्रेरणा
– मथुरा में पदमपुरी कॉलोनी की रहने वाली प्रेरणा ने 19 साल की उम्र में यह करिश्मा कर दिखाया। वह इस समय बीएसए कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं।

– प्रेरणा इस कामयाबी का क्रेडिट अपनी मां को देती हैं। प्रेरणा के पिता नहीं हैं। वे ट्यूशन करके खुद का और घर का खर्च चलाती हैं।
– बता दें पिछले साल 11 जुलाई को प्रेरणा ने अपनी मेमोरी से वियतनाम के यूथ का रिकॉर्ड तोड़ा था।

– इस कामयाबी के लिए प्रेरणा का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था। अगस्त में उनका नाम लिम्का बुक में भी दर्ज किया गया।

 

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …